VIDEO: दुनिया में क्रांतिकारी के हाथों से बनाई गई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पहली मूर्ति

पराक्रम और वीरता का दूसरा नाम, वीरांगना लक्ष्मीबाई की यूं तो आप ने देशभर में जगह जगह तमाम मूर्तियां देखी होंगी। लेकिन पहली बार क्रांतिकारी द्वारा बनाई गई वीरांगना की मूर्ति की स्थापना झांसी शहर स्थित लक्ष्मी व्यायामशाला मंदिर विद्यालय परिसर में स्थापित की गई। इसकी स्थापना देश को आजादी मिलने से भी पांच साल पहले 1942 को हुई। इसमें रानी लक्ष्मीबाई घोड़े पर नंगी तलवार लिए और अपने पीछे दत्तक पुत्र दामोदर राव को बांधे हुए हैं। मूर्ति देखकर युद्धभूमि में रानी की छवि मानो जीवंत हो उठती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: दुनिया में क्रांतिकारी के हाथों से बनाई गई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पहली मूर्ति #SubahSamachar