VIDEO: Sitapur: अर्थाना नहर की माइनर फटी, गांव में घुसा पानी, सैंकड़ों बीघा फसल बर्बाद
सीतापुर जिले के मिश्रिख तहसील क्षेत्र बरमी में अर्थाना नहर माइनर फट गई। इस वजह से गांव में सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई। अब नहर का पानी गांव के मोहल्लों में घुस चुका है। ग्रामीणों का कहना है अभी तक कोई भी नहर विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचा है। कई बार फोन से शिकायत कर चुके हैं। पूरे गांव में पानी ही नजर आ रहा लेकिन कोई जिम्मेदार अभी मौके पर नहीं आया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 10:49 IST
VIDEO: Sitapur: अर्थाना नहर की माइनर फटी, गांव में घुसा पानी, सैंकड़ों बीघा फसल बर्बाद #SubahSamachar
