VIDEO: पिस्टल दिलाने के बहाने लाए, दो लाख रुपये की सुपारी देकर कराई राजकमल की हत्या, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर के तिघरा गांव में हुई आजमगढ़ के युवक राजकमल की हत्या के मामले में रविवार देर रात पुलिस की गोली चलाने वाले आरोपी सतेंद्र यादव से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान सतेंद्र पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में पुलिस सतेंद्र के अलावा अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि तीन अन्य फरार चल रहे हैं। पूरे घटनाक्रम में रुपये के लेनदेन का विवाद सामने आया है। राजकमल अपने हिस्से के रुपये मांग रहा था, जो विपक्षी देना नहीं चाह रहे थे। यही वजह है कि मुख्य आरोपी काली जायसवाल, पंकज गिरी ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई। अवनीश यादव मृतक राजकमल को पिस्टल दिलाने के बहाने घटनास्थल पर लेकर आया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:39 IST
VIDEO: पिस्टल दिलाने के बहाने लाए, दो लाख रुपये की सुपारी देकर कराई राजकमल की हत्या, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार #SubahSamachar
