बीडीसी सदस्य का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार; VIDEO

इलिया थाना क्षेत्र के रोहाखी गांव के बीडीसी सदस्य अभिषेक पांडेय का एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में बीडीसी सदस्य एक वैवाहिक समारोह में भोजपुरी गाने की धुन पर कुछ युवकों के साथ हर्ष फायरिंग करते स्पष्ट दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में इसको लेकर तरह–तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। हर्ष फायरिंग जैसी खतरनाक व प्रतिबंधित गतिविधि को देखते हुए थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के निर्देश पर बीडीसी सदस्य अभिषेक पांडेय के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों या किसी भी समारोह में हर्ष फायरिंग एक दंडनीय अपराध है, जो लोगों की जान को जोखिम में डालता है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 15:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बीडीसी सदस्य का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार; VIDEO #SubahSamachar