Video: लखनऊ के पारा गांव में नहर की पुलिया पर सुरक्षा इंतजाम
गुडंबा थाना क्षेत्र के पारा गांव में दुर्घटनाओं का कारण बन रही छोटी नहर की पुलिया पर अब सुरक्षा इंतजाम कर दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने पुलिया के दोनों ओर पक्की दीवार बनवा दी है। साथ ही वाहन चालकों को पहले से सतर्क करने के लिए दोनों ओर संकेतक भी लगाए गए हैं, ताकि अंधेरे में दूर से ही पुलिया स्पष्ट दिखाई दे सके और हादसों को रोका जा सके। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर की रात एक कार अनियंत्रित होकर छोटी नहर में गिर गई थी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवक को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। घटना के बाद इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सिंचाई विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से संपर्क कर सुरक्षा उपाय कराने का अनुरोध किया था। पुलिस और प्रशासन की पहल के बाद किए गए इन इंतजामों से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि अब पुलिया पर सुरक्षा बढ़ने से भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की आशंका काफी हद तक कम हो जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 13:53 IST
Video: लखनऊ के पारा गांव में नहर की पुलिया पर सुरक्षा इंतजाम #SubahSamachar
