VIDEO: जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ से चरमराई व्यवस्था, ओपीडी में इलाज बना चुनौती
रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को जिला अस्पताल का हाल बेहाल रहा। ओपीडी खुलते ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर दोपहर तक हर चिकित्सक पर दबाव बना रहा। बदलते मौसम के कारण संक्रामक रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसका सीधा असर जिला अस्पताल की सेवाओं पर पड़ा। भीड़ इतनी अधिक रही कि मरीजों को पर्चा बनवाने, चिकित्सकों को दिखाने, जांच कराने और दवा लेने तक हर चरण में लंबा इंतजार करना पड़ा। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या दो हजार से ऊपर दर्ज की गई। सुबह ओपीडी खुलने से पहले ही अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गई थी। पर्चा काउंटर पर कतारें इतनी लंबी थीं कि मरीजों और तीमारदारों को धूप में खड़ा रहना पड़ा। पर्चा बनवाने में ही कई घंटों का समय लग गया। पर्चा बनवाने के बाद चिकित्सकों के कक्षों पर भी हालात नियंत्रित नहीं रहे। सर्जन, ईएनटी, त्वचा रोग, हड्डी रोग, मानसिक रोग और फिजिशियन के पास मरीजों की भीड़ सबसे अधिक रही। मरीजों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। कई मरीजों ने शिकायत की कि भीड़ अधिक होने के कारण चिकित्सकों से पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 17:01 IST
VIDEO: जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ से चरमराई व्यवस्था, ओपीडी में इलाज बना चुनौती #SubahSamachar