VIDEO: बेहटा इलाके में चला पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, अवैध रूप से पटाखा बनाने की आशंका

गुडंबा के बेहटा इलाके में शुक्रवार को पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के साथ मिलकर सघन सर्च अभियान चलाया। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध रूप से पटाखा बनाने की आशंका वाले संदिग्ध घरों की तलाशी ली। उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त को बेहटा इलाके में एक मकान में अवैध तरीके से पटाखा बनाते समय जोरदार विस्फोट हो गया था। इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में भारी मात्रा में अवैध पटाखे और बारूद बरामद हुआ था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह के मुताबिक, दोबारा इस तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सर्च अभियान चलाया गया है। इस दौरान संदिग्ध ठिकानों की गहन जांच की गई और लोगों को अवैध पटाखा निर्माण व भंडारण के खिलाफ सख्त चेतावनी भी दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 13:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: बेहटा इलाके में चला पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, अवैध रूप से पटाखा बनाने की आशंका #SubahSamachar