Video : बहराइच में कार्तिक पूर्णिमा पर नदी व सरोवरों के तटों पर लगे मेले

कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को जिले के विभिन्न नदी व सरोवरों के घाटों पर मेले लगाए गए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भारी ताादाद में भक्तों डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना की। इसके अतिरिक्त तुलसी- शालिग्राम विवाह तथा दान पुण्य की परंपरा भी निभाई गई। शहर के सरयू तट त्रिमुहानी घाट तथा झिंगहाघाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। त्रिमुहानीघाट पर मेला भी लगा। यहां अनेक भक्तों ने सत्य नारायण भगवान की कथा भी सुनी। कुछ ने नदी तट पर स्थित मरीमाता मंदिर जाकर मां दुर्गा का दर्शन भी किया। मेले में पतंगबाजी, गतका आदि मुख्य आकर्षण रहा। बच्चों को लुभाने के लिए झूला लगाया गया। इसके अतिरिक्त कई घरों में तुलसी मैया और शालिग्राम के विवाह की परंपरा निभाई गई। वैदिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर किया गया दान काफी महत्वपूर्ण होता है। हुजूरपुर प्रतिनिधि के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहुर्त से ही लोग स्नान ध्यान को पहुंचने लगे। कोहरे की अधिकता भी आस्था को रोक नहीं पाई। सुबह से ही लोग,चलतुआघाट, लक्ष्मना घाट, भंगहा घाट, जगतापुर, महादेवा, गुलरिहा, सिरौला, भेड़ियारी , नेवासी, भग्गड़वा व कटका भगत साहब आदि प्रसिद्ध सरयू तटों पर स्नान को पहुंचने लगे। तटों पर स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। कई श्रद्धालुओं ने एक महीने के अनुष्ठान की पूर्णाहुति की। क्षेत्र में प्रेमी दास कुट्टी,नेवासी व भग्गड़वा में प्रतिवर्ष की भांति मेले का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रिसिया के विश्रामघाट, रुपईडीहा के हनुमान सरोवर, नानपारा के कालीकुंडा आदि स्थानों पर भी श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर दान कीपरंपरानिभाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 21:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video : बहराइच में कार्तिक पूर्णिमा पर नदी व सरोवरों के तटों पर लगे मेले #SubahSamachar