Video : अयोध्या में जगदंबिका पाल ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-हमने तारीख भी बताई और राम मंदिर भी बनवाया
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल सोमवार को अयोध्या पहुंचे। जयपुरिया स्कूल में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के समापन के मौके पर अयोध्या पहुंचे जगदंबिका पाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता था कि राम मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे और हमने तारीख भी बता दिया है और अयोध्या में अब भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर पर ध्वज पताका फहराएंगे। पाल ने कहा कि जल्द ही अयोध्या में इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होगी। घरेलू उड़ान दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु समेत कई शहरों की उपलब्ध है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि छठ पर्व को लेकर छठी मैया का अपमान किया। उन्होंने कहा कि ये ड्रामा है, जो महिलाएं 36 घंटे निर्जला व्रत रखकर भगवान सूर्य को अस्तगामी चल व उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत रखती हैं राहुल गांधी उनका भी अपमान करते हैं। राहुल गांधी क्रिश्चियन पर्व या किसी अन्य धर्म के पर्व का अपमान करके देखें। बिहार चुनाव को लेकर पाल ने कहा कि बिहार में एनडीए पूर्ण बहुमत लेकर आएगा। जिस तरह से बिहार में रिकार्ड मतदान हुआ है, 8% महिलाओं ने मतदान किया है उससे यह स्पष्ट हो गया है। आज बिहार में महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं, इनको स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार उनके खाते में 10,000 रुपये दे रही है। अपने घर बैठकर ही अपना रोजगार कर सकेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:58 IST
Video : अयोध्या में जगदंबिका पाल ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-हमने तारीख भी बताई और राम मंदिर भी बनवाया #SubahSamachar
