VIDEO: अमेठी के प्रशांत ने आईपीएल में रचा इतिहास, चेन्नई ने 14 करोड़ में खरीदा, जानें- बेटे की सफलता पर क्या बोले मां-बाप
आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच मंगलवार को अबू धाबी में हुई मिनी नीलामी अमेठी के लिए गर्व का पल लेकर आई। जिले के होनहार क्रिकेटर प्रशांत वीर ने नीलामी में इतिहास रचते हुए टूर्नामेंट के अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने की उपलब्धि हासिल की। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल किया। प्रशांत की सफलता पर उनकी मां अंजना त्रिपाठी व पिता रामेंद्र त्रिपाठी सहित परिजनों ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि बेटा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:22 IST
VIDEO: अमेठी के प्रशांत ने आईपीएल में रचा इतिहास, चेन्नई ने 14 करोड़ में खरीदा, जानें- बेटे की सफलता पर क्या बोले मां-बाप #SubahSamachar
