Video : अमर उजाला की ओर से आयोजित संगम-2025, मंगलाचरण की प्रस्तुति देते जैन समाज के लोग
लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट स्थित फूड वैली में अमर उजाला एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के शताब्दी समारोह के समापन के उपलक्ष्य में आयोजित संगम 2025 संस्कृतियों का आयोजन कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलाचरण की प्रस्तुति देती जैन समाज की पल्लवी, अर्चा, आशि, इशिका, सृष्टि, संबोधि और निधि, आकांक्षा, अद्विका, आशी और अमीषा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 13:13 IST
Video : अमर उजाला की ओर से आयोजित संगम-2025, मंगलाचरण की प्रस्तुति देते जैन समाज के लोग #SubahSamachar
