Video : अंबेडकरनगर में दीपों से जगमग हुए घाट

देव दीपावली के अवसर पर बुधवार को श्रवण धाम, सनातन वैदिक आश्रम नयागांव, बाबा अवधदास की तपोभूमि रामबाग कुटी समेत सरयू नदी के तमाम घाट असंख्य दीपों से प्रज्जवलित हो उठे। श्रद्धालुओं ने दीपों से भगवान राम, देव दीपावली, स्वास्तिक चिह्न के आकार में दीपों को सजाकर उसे आकर्षक बनाया। हजारों की तादात में लोग दीपदान में शामिल हुए। इसी के साथ महाआरती और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भीआयोजनकियागया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Video : अंबेडकरनगर में दीपों से जगमग हुए घाट #SubahSamachar