VIDEO: आतिशबाजी से बढ़ी सांसों की तकलीफ, उमड़ी मरीजों की भीड़, सांस संग आंखों की जलन की शिकायतें ज्यादा
दीपावली के बाद वातावरण में फैले बारूद और रसायनों ने हवा की गुणवत्ता को काफी खराब कर दिया है। इसका सीधा प्रभाव बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल में सांस फूलने, आंखों में जलन व बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा रही। भाई दूज पर अवकाश के कारण बुधवार को गौरीगंज संयुक्त जिला चिकित्सालय सहित अन्य सरकारी अस्पतालों की ओपीडी दोपहर 12 बजे तक चली। सीमित समय के बावजूद सुबह से ही मरीजों की कतार लग गई। फिजीशियन डॉ. अमित यादव ने बताया कि दीपावली से पहले ठंड बढ़ने के कारण प्रतिदिन 15 से 20 मरीज सांस संबंधी समस्या लेकर आते थे, लेकिन बुधवार को यह संख्या दोगुना से ज्यादा हो गई। डॉ. अमित यादव ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण सांस के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ था। अतिशबाजी से हुए प्रदूषण का असर कम से कम एक सप्ताह से 15 दिन तक रहेगा। इस दौरान सांस के मरीजों को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। अस्थमा पीड़ित मरीज घर से निकलें तो मास्क अवश्य पहनें। हृदय रोगी केवल सुबह की हल्की धूप में सीमित समय टहलें। नियमित रक्तचाप जांच जरूर कराएं। विशेषज्ञ की सलाह पर ही दवा लें। किसा प्रकार की लापरवाही ऐसे मरीजों की परेशानी बढ़ा सकती है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लईक-उल्ल-जमा के अनुसार, प्रदूषण का असर बच्चों की सेहत पर भी दिखाई दे रहा है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार ने बताया कि आंखों में जलन की समस्या बढ़ गई है। सीएमएस डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में सभी मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त दवाएं व संसाधन उपलब्ध हैं। मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:22 IST
VIDEO: आतिशबाजी से बढ़ी सांसों की तकलीफ, उमड़ी मरीजों की भीड़, सांस संग आंखों की जलन की शिकायतें ज्यादा #SubahSamachar
