Ghaziabad: जीएमएस अंडर 13 टूर्नामेंट का दूसरा मैच वीनस अकेडमी ने जीता, आदित्य मैन ऑफ द मैच रहे
मुरादनगर के राजनगर एक्सटेंशन में चल रहे जीएमएस अंडर 13 टूर्नामेंट का दूसरा मैच वीनस क्रिकेट अकेडमी मुरादनगर और गाजियाबाद की टीम वसुंधरा रेंजर्स के बीच खेला गया। वीनस क्रिकेट अकेडमी के कप्तान वेदांत कसाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए वीनस क्रिकेट अकेडमी ने 28 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। दूसरी पारी में वसुंधरा रेंजर्स के बैट्समैनों ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना दिए थे, वसुंधरा रेंजर्स को जीतने के लिए 27 रन ही चाहिए थे। वीनस क्रिकेट अकेडमी के बॉलर आदित्य, दीपांश शर्मा, लवीश त्यागी, अजीम त्यागी, रुद्र, और शिवांश चौधरी अपनी बोलिंग से हर ओवर में एक के बाद एक विकेट चटकाते चले गए और वसुंधरा रेंजर्स को 25 ओवर में 106 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। वीनस क्रिकेट अकेडमी मुरादनगर ने दूसरा जीएमएस अंडर 13 टूर्नामेंट का मैच 14 रन से जीत लिया। वीनस क्रिकेट अकेडमी के आदित्य मैन ऑफ द मैच, अजीम त्यागी बेस्ट बोलर, और तन्मय बेस्ट बैटर रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:58 IST
Ghaziabad: जीएमएस अंडर 13 टूर्नामेंट का दूसरा मैच वीनस अकेडमी ने जीता, आदित्य मैन ऑफ द मैच रहे #SubahSamachar
