वाराणसी - मिर्जापुर बॉर्डर...ठंड में ही गंगा में दिखने लगी रेत

यूपी के वाराणसी - मिर्जापुर की सीमा पर गंगा का हाल बेहाल दिख रहा है। बीच गंगा में कई जगह की रेत दिख रही है, वह भी ठंड के मौसम में, जब नदियों का पानी सामान्य रहता है। जानकार इसे नदियों के अस्वस्थ होने के नजरिए से देखते हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। स्थानीय लोग बताते हैं कि ठंड में गंगा का यह स्वरूप वर्षों बाद देखने को मिला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


वाराणसी - मिर्जापुर बॉर्डरठंड में ही गंगा में दिखने लगी रेत #SubahSamachar