कवर्धा के शिव मंदिर में तोड़फोड़, शिवलिंग खंडित,पुलिस जांच में जुटी
कवर्धा शहर के सुधा विहार गार्डन स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ हुई है, यहां से शिव व नंदी की मूर्ति गायब मिली। वहीं,गार्डन के अंदर दूर बरगद पेड़ के पास शिवलिंग के टुकड़े मिले है। ये घटना आज शनिवार सुबह की है। इस घटना के बाद शहर के लोगों में आक्रोश है। इस मामले को लेकर पुलिस ने संज्ञान में लिया है। डीएसपी केके चंद्राकर ने बताया कि जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।दूसरी ओर कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर धरना में बैठी हुई है। कांग्रेस नेता आकाश केसरवानी ने कहा कि शिवलिंग को खंडित किया जाना अत्यंत निंदनीय, दुर्भाग्यपूर्ण व आस्था को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। इस घटना से संपूर्ण सनातन समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मामले में दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। दुर्भाग्य की बात है कि स्थानीय कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा के विधायकी कार्यकाल में लगातार हिंदू समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है, किंतु अब तक ऐसे मामलों में प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है, जो चिंता का विषय है। यदि शीघ्र दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो जन आक्रोश बढ़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:14 IST
कवर्धा के शिव मंदिर में तोड़फोड़, शिवलिंग खंडित,पुलिस जांच में जुटी #SubahSamachar
