Shahjahanpur News: वाल्मीकि समाज ने फूंका पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला, जताया विरोध
शाहजहांपुर में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस भीम संगठन ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान भगवान वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर में बेअदबी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई। दोपहर करीब 12 बजे संगठन के पदाधिकारी एकत्रित हुए और घास-फूंस का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर विरोध जताया। जोरदार नारेबाजी के बीच पुतला दहन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष आकाश आनंद ने कहा कि भगवान वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर में बेअदबी करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, संजीव चौधरी, रमेश चंद्र कटारिया, मेहंदी हसन, अमरदीप, आशुतोष आनंद आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:21 IST
Shahjahanpur News: वाल्मीकि समाज ने फूंका पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला, जताया विरोध #SubahSamachar
