VIDEO : उस्मान मीर व आमिर की गजलों ने दर्शकों का दिल जीता

पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की ओर से आयोजित महोत्सव में रविवार रात सूफी गजल एवं शास्त्रीय गायन के कार्यक्रम हुए। गुजरात से आए आमिर एवं उस्मान मीर की गजलों ने दर्शकों का दिल जीता। साथ ही हास्य कलाकार सुनील पाल व राजन श्रीवास्तव के लाफ्टर शो में जमकर ठहाके लगे। जीआईसी मैदान में आयोजित बांदा महोत्सव के अंतिम दिन संगीत अकादमी लखनऊ की ओर से कलाकारों ने कथक एवं शास्त्रीय नृत्य, चंगेलिया एवं डिमरियाई नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गया। देर रात सुप्रसिद्ध कवियों ने हास्य कवि सम्मेलन में अपनी रचनाओं से लोगों को लोटपोट किया। दिल्ली से आए सुरेंद्र शर्मा, बाराबंकी के गजेंद्र प्रियांशु, प्रयागराज के शैलेश गौतम, दिल्ली से आए सुदीप भोला व नीलोत्पल मृणाल, सुनील नवोदित, गुरु प्रसाद, मणिका दुबे जबलपुर ने अपनी कविता का पाठ करते हुए गीत, कविता, गजल तथा अन्य साहित्य से ओतप्रोत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


उस्मान मीर व आमिर की गजलों ने दर्शकों का दिल जीता #SubahSamachar