जाम लगाए किसान को ले जा रही पुलिस से साथी किसानों ने छुड़ाया, हुई धक्का-मुक्की
कस्बा जैतपुर में पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र व सहकारी समिति में बृहस्पतिवार को खाद के लिए सुबह से लाइन में लगे किसानों का शाम के समय धैर्य जवाब दे गया। नाराज किसानों ने कुलपहाड़-नौगांव मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। किसानों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पहुंची पुलिस एक किसान को थाने ले जाने लगी। तभी अन्य साथी किसानों ने उसे पुलिस से छुड़ा लिया। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। तहसीलदार ने शुक्रवार से खाद वितरण कराए जाने का भरोसा दिया। तब दो घंटे बाद जाम खुल सका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 21:47 IST
जाम लगाए किसान को ले जा रही पुलिस से साथी किसानों ने छुड़ाया, हुई धक्का-मुक्की #SubahSamachar