UPKL Season 2: करो-या-मरो सप्ताह में गंगा किंग्स ने किया उलटफेर, अब गाजियाबाद की टॉप-4 राह मुश्किल

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन-2 के करो-या-मरो सप्ताह में गुरुवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दिन-15 के पहले मुकाबले में गंगा किंग्स ऑफ़ मिर्ज़ापुर ने दमदार खेल दिखाते हुए ग़ज़ब गाज़ियाबाद को 44–38 से हराकर उसकी टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दिया। यह मुकाबला सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेला गया। मैच से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा स्टेडियम पहुंचे, जहां आयोजकों की ओर से उनका स्वागत और सम्मान किया गया। मुकाबले की शुरुआत दोनों टीमों ने संभलकर की। शुरुआती मिनटों में रेड और टैकल के जरिए बराबरी की टक्कर देखने को मिली, लेकिन धीरे-धीरे गंगा किंग्स ने अपनी मजबूत डिफेंस के दम पर मैच पर पकड़ बना ली। पहले हाफ में मिर्ज़ापुर की टीम ने ग़ज़ब गाज़ियाबाद को दो बार ऑलआउट कर अहम बढ़त हासिल की। दूसरे हाफ में ग़ज़ब गाज़ियाबाद ने आक्रामक रुख अपनाया और गंगा किंग्स को एक बार ऑलआउट कर वापसी की कोशिश की, लेकिन अंकों का अंतर अधिक होने के कारण वह बराबरी नहीं बना सकी। गंगा किंग्स ने संयमित खेल दिखाते हुए अंत तक बढ़त बनाए रखी और मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि गंगा किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर थी, लेकिन इस जीत ने लीग को और रोमांचक बना दिया। दिन-15 के अन्य मुकाबलों में लखनऊ लायंस बनाम ब्रिज स्टार्स, अलीगढ़ टाइगर्स बनाम यमुना योद्धाज़ और जेडी नोएडा निन्ज़ास बनाम काशी किंग्स के मैच खेले गए, जिनके नतीजों से अंक तालिका की तस्वीर और साफ होती गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 20:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


UPKL Season 2: करो-या-मरो सप्ताह में गंगा किंग्स ने किया उलटफेर, अब गाजियाबाद की टॉप-4 राह मुश्किल #SubahSamachar