उपासना मेमोरियल विद्यालय का धूमधाम से मनाया गया 21वां स्थापना दिवस
सलेमपुर स्थित उपासना मेमोरियल मायावती इंटर कॉलेज में रविवार को 21वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। जहां विद्यालय परिसर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंज उठा बच्चों ने समाज के विभिन्न मुद्दों पर नाटक अभिनय और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थापना दिवस पर विद्यालय में प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने थर्माकोल और रंगों से विज्ञान सहित अन्य विषयों पर आकर्षक कलाकृतियां तैयार की। बच्चों ने स्वर्ग के हड़ताल नाट्य के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण वायु प्रदूषण और जल संरक्षण जैसे गंभीर विषयों पर समाज को संदेश दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता सुरेंद्र अवस्थी,विनय मिश्रा, रानू शुक्ला सहित विद्यालय डायरेक्टर संदीप कुमार द्विवेदी, मैनेजर राम कीर्ति द्विवेदी, प्रधानाचार्य शैलेश कुमार, पूनम शुक्ला, शालू जायसवाल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:38 IST
उपासना मेमोरियल विद्यालय का धूमधाम से मनाया गया 21वां स्थापना दिवस #SubahSamachar
