बुलंदशहर में युवती का अपहरण और हत्या का आरोपी सलीम कबाड़ी मुठभेड़ में गिरफ्तार
बुलंदशहर में युवती का अपहरण और हत्या का आरोपी सलीम कबाड़ी मुठभेड़ में गिरफ्तार गिरफ्तार सलीम से आला कत्ल बरामद करने के लिए घटना स्थल पर पहुंची थी पुलिस। मुठभेड़ दौरान पुलिस की गोली से घायल हुआ कबाड़ी सलीम। कबाड़ की फेरी लगाने गांव नैथला हसनपुर आता था सलीम, गांव से अपहरण कर युवती को ले गया था दरिंदा। आरोपी का एनकाउंटर करने के बाद युवती की डेड बॉडी को सुपुर्द करने गाव पहुंची पुलिस। ग्रामीणों ने डेड बॉडी को लेने से किया इनकार, घटना से इलाके में भारी तनाव। बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के गांव नैथला हसनपुर की घटना।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 12:02 IST
बुलंदशहर में युवती का अपहरण और हत्या का आरोपी सलीम कबाड़ी मुठभेड़ में गिरफ्तार #SubahSamachar
