Shahjahanpur News: मिर्जापुर में निकाली गई एकता पदयात्रा, नगर में गूंजे देशभक्ति के गीत
शाहजहांपुर के मिर्जापुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी के तहत एकता पदयात्रा निकाली गई। बुधवार को जलालाबाद से भाजपा विधायक हरिप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पदयात्रा का शुभारंभ बहरिया गांव स्थित आर्य समाज मंदिर से हुआ। देशभक्ति धुन के बीच यात्रा को रवाना किया गया। यात्रा में स्काउट-गाइड समेत बड़ी संख्या में युवा भी शामिल हुए। लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जरियनपुर नखासा बाजार में यात्रा का समापन हो गया। जनसभा में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि सपा सरकार में अपराध बढ़े थे। तब कांवड़ियों पर पत्थर बरसते थे और अब फूल बरसाए जाते हैं। विधायक ने अपने विकास कार्य को गिनाते हुए बताया कि चार पैंटून पुल मंजूर कराए थे। उनके टेंडर हो गए हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी, लता सिंह, रुचि वर्मा, ब्लाक नामित दीक्षित, विनय शर्मा, दिनेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:30 IST
Shahjahanpur News: मिर्जापुर में निकाली गई एकता पदयात्रा, नगर में गूंजे देशभक्ति के गीत #SubahSamachar
