VIDEO: डुगडुगी के साथ चौमुहां में मतदाता जागरूकता अभियान

मथुरा। मतदाता सूची सत्यापन को लेकर चौमुहां नगर पंचायत ने एक अनूठा जागरूकता अभियान चलाया। एसआईआर की खुली बैठक में वोट सत्यापन की महत्ता समझाने के लिए नगर पंचायत कर्मियों ने ढोल और डुगडुगी बजाकर मतदाताओं को जागरूक किया। कर्मचारी दल ढोल लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में घूमा और डुगडुगी बजाकर लोगों को अनिवार्य सत्यापन की सूचना दी। इस अभियान में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का भी उपयोग किया गया, जिसमें लगे माइक से बार-बार घोषणा कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा था। यह जागरूकता रैली चौमुहां अड्डा, नगर पंचायत परिसर के समीप और मुख्य बाजार से होते हुए गुज़री।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 08:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: डुगडुगी के साथ चौमुहां में मतदाता जागरूकता अभियान #SubahSamachar