सरैया रेलवे क्रॉसिंग मार्ग के पास भूमिगत पाइप लाइन फटी
सरैया रेलवे क्रॉसिंग मार्ग के पास मरहला चौराहे की ओर गई जल निगम की भूमिगत पाइप लाइन मंगलवार की सुबह एकाएक पानी का प्रेशर बढ़ने से फट गई। इसकी वजह से लाखों लीटर पानी सड़क पर बह गया। इससे रेलवे क्रॉसिंग से विष्णुपुरी की ओर जाने वाले मार्ग पर जलभराव हो गया। लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों ने इसकी सूचना जल निगम के हेल्प लाइन नंबर पर दी। इसके बाद शाम को संभर खेड़ा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से आपूर्ति बंद की गई। जल निगम की ओर से अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत नगर में भूमिगत पाइप लाइन डालने का कार्य कराया जा रहा है। मुख्य पाइप लाइन सरैया रेलवे क्रॉसिंग मार्ग के पास डाली जा चुकी है। मंगलवार की सुबह पानी का प्रेशर बढ़ने से अचानक फट गई, जिससे क्रॉसिंग मार्ग के पास बड़ा गड्ढा हो गया। पाइप लाइन फटने से पानी सड़क पर बहता रहा। लोगों ने इसकी सूचना जल निगम के हेल्प लाइन नंबर पर दी। तब शाम को संभर खेड़ा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से आपूर्ति बंद की गई। यहीं पर सेतु निगम की ओर से सरैया आरओबी निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। इस कारण कुछ देर के लिए कार्य भी प्रभावित रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 17:57 IST
सरैया रेलवे क्रॉसिंग मार्ग के पास भूमिगत पाइप लाइन फटी #SubahSamachar
