नारनौल: सड़क सुरक्षा माह के तहत टाउन पार्क में नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को किया जागरूक

सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर टाउन पार्क झज्जर में सड़क सुरक्षा शाखा झज्जर एवं वैश्य महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ की संयुक्त टीम की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता, विशेषकर युवाओं को सड़क सुरक्षा, नशा विरुद्ध अभियान एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नशे के दुष्परिणामों पर आधारित एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र के भविष्य को भी अंधकार की ओर धकेल देता है। छात्राओं ने अपने सशक्त अभिनय के जरिए युवाओं से नशे से दूर रहने और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने की अपील की। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर भी महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। कार्यक्रम में हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा तेज गति और लापरवाही से वाहन न चलाने की अपील की गई। सड़क सुरक्षा शाखा टीम से उप निरीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि थोड़ी सी सावधानी से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और कई अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है। महिला सुरक्षा को लेकर उन्हें अपने अधिकारों, सुरक्षा से संबंधित कानूनों और आपात स्थिति में पुलिस सहायता लेने के तरीकों की जानकारी दी गई और उनको भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल: सड़क सुरक्षा माह के तहत टाउन पार्क में नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को किया जागरूक #SubahSamachar