बलराम नगर में चल रहा अनाधिकृत अबॉर्शन सेंटर सीएचसी प्रभारी ने किया सील

कस्बे के बलराम नगर में एक अधेड़ महिला ने डॉक्टर बनकर एक विवाहिता का गलत ढंग से अबॉर्शन कर दिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, परिजनों द्वारा उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी 26 अगस्त 2025 को उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पति ने मामले की शिकायत है एसडीएम बिल्हौर से कर आरोपी फर्जी डाक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत का संज्ञान लेकर एसडीएम के आदेश पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने आरोपी फर्जी डॉक्टर के घर को सीलकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर प्रेषित की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 20:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बलराम नगर में चल रहा अनाधिकृत अबॉर्शन सेंटर सीएचसी प्रभारी ने किया सील #SubahSamachar