Una: सुबह कोहरा और दोपहर को तेज धूप खिलने से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं 

उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में रात को बादल सुबह हल्का-सा कोहरा तथा धुंध छाने के बाद दोपहर को तेज धूप खिलने से किसानों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। गेहूं की फसल पर दिन को आवारा पशुओं तथा रात को जंगली जानवरों का कहर ऊपर से बारिश न होने के चलते धीरे-धीरे गेहूं की फसल पीली पड़नी शुरू हो चुकी है। किसानों में जोगिंद्र सिंह हैपी सिंह विजय कुमार राधेश्याम संजीव कुमार, सुरेश कुमार, रवि शर्मा राम पाल राकेश कुमार, नरेंद्र ठाकुर सुरेन्द्र ठाकुर, सुनील कुमार सहित अन्य किसानों का कहना है कि गेहूं सहित अन्य फसलों के लिए इस समय वारिश बहुत जरूरी है।अगर समय पर वारिश न हुई तो फसल को नुकसान हो सकता है। इसलिए किसानों की निगाहें आसमां की तरफ लगी हुई हैं कि कब बारिश हो और कुछ तो राहत मिले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 12:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: सुबह कोहरा और दोपहर को तेज धूप खिलने से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं #SubahSamachar