Una: हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव पंडोगा में सत्संग का आयोजन

हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव पंडोगा में सत्संग का आयोजन हुआ सत्संग लगभग 1:00 शुरू हो गया सत्संग साहिबजोत मलिक जी सांझादरबार कांटिया शरीफ होशियारपुर किया गया सत्संग के वचनों में उन्होंने कहा अगर मंजिल तक जाना है तो तन का ठीक होना जरूरी है अगर ईश्वर तक जाना है तो मन का ठीक होना जरूरी है उन्होंने कहा की जीवन में हमने वह कम करना है जिसके करने से हमें अपने जीवन में खुशी और आनंद प्राप्त हो उन्होंने कहा जिस जमीन के लिए महाभारत हुई वह जमीन आज भी वही पड़ी है इसलिए आप सब लोग भक्तजन आपस में मिल कर रहे कोई गैर विरोध ना करें सत्संग प्रेमियों ने सत्संग का भरपूर आनंद लिया अंत में कमेटी सदस्यों को मलिक जी द्वारा सम्मानित किया गया और भक्तों ने भंडारे का आनंद प्राप्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव पंडोगा में सत्संग का आयोजन #SubahSamachar