Una: टकोली पंचायत के गांव दगडाह के नरेश कुमार का रिहायशी मकान गिरा

उपमंडल बंगाणा ऊना की पंचायत टकोली के गांव दगडाह के नरेश कुमार पुत्र रत्न चंद का रिहायशी मकान गिर गया है। पंचायत प्रधान ममता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि नरेश कुमार पहले ही बीमारी से पीड़ित चल रहे हैं। ऊपर से कुदरत ने उसके सिर से छत भी छीन ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 12:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: टकोली पंचायत के गांव दगडाह के नरेश कुमार का रिहायशी मकान गिरा #SubahSamachar