Una: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने माता चिंतपूर्णी के दरबार में टेका माथा, परिवार सहित किया दर्शन-पूजन

पंजाब विधानसभा के माननीय स्पीकर सरदार कुलतार सिंह संधवां ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में पहुंचकर माता रानी के चरणों में शीश नवाया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में पहुंचते ही स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने माता रानी के जयकारों के साथ दर्शन किए ।उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। पूजा-अर्चना के उपरांत उन्होंने मंदिर प्रशासन और पुजारियों से मंदिर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा श्रद्धालुओं के लिए की जा रही सुविधाओं की सराहना की।सरदार कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि माता चिंतपूर्णी का दरबार आस्था और विश्वास का प्रतीक है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं। उन्होंने माता रानी से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखने की प्रार्थना की।उनके दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही, वहीं स्थानीय लोगों और मंदिर प्रबंधन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने माता चिंतपूर्णी के दरबार में टेका माथा, परिवार सहित किया दर्शन-पूजन #SubahSamachar