Una: राजकीय उच्च विद्यालय कोट में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजकीय उच्च विद्यालय कोट में गृह रक्षा संगठन बंगाणा की ओर से एक विशेष आपदा प्रबंधन एवं बचाव पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई कम्पनी कमांडर हंसराज ने की, जिनके साथ अन्य गृह रक्षा जवान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों एवं स्थानीय लोगों को भूकंप, बाढ़, आगजनी, बादल फटने जैसी आपदाओं से निपटने के तरीकों, घायलों के प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन परिस्थितियों में व्यवस्था की जानकारी अत्यंत सरल और व्यावहारिक रूप से दी गई। इसके अतिरिक्त, फायर ब्रिगेड की गाड़ी के संचालन एवं उपयोग के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। गृह रक्षा जवानों ने बच्चों को मौके पर ही उपकरणों का प्रदर्शन कर आपातकालीन स्थिति में सजग रहने और सुरक्षित व्यवहार अपनाने के गुर भी सिखाए। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य अध्यापक सुरेश भारती, प्राथमिक विद्यालय कोट के प्रमुख सुरेन्द्र कुमार, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, समस्त स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 14:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: राजकीय उच्च विद्यालय कोट में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित #SubahSamachar