VIDEO : पंचकूला में पार्क में सैर करने गई महिला से चेन छीनकर भागे दो बदमाश
पंचकूला सेक्टर-12ए के पार्क में सैर करने गई महिला से दो तोले की सोने की चेन झपटकर दो बदमाश भाग गए। दोनों ने महिला को धक्का दे देकर गिरा दिया। इस कारण उनके हाथ और कंधे पर चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अरुणा निवासी मकान नंबर-1187, सेक्टर-12ए ने बताया कि मंगलवार को शाम को वह पार्क में घूमने गई थीं। इस दाैरान अपनी सहेलियों स्वीटी, नरेंद्र कौर और सीमा बोरिया के साथ बैठीं थीं। तभी पार्क में पीछे से एक लड़का आया और उसने गले में पहनी दो तोला सोने की चेन झपट ली और उन्हें धक्का देकर भाग गया। इस दाैरान गिरने से उन्हें कंधे और हाथ में चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि झपटमार मोटरसाइकिल से सेक्टर-12ए पार्क के पास आए थे। इसके बाद एक युवक पार्क में करीब एक घंटे से घूमकर महिला की रेकी कर रहा था। दूसरा पार्क के बाहर मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा था। महिला से चेन छीनने के बाद दोनों मोटरसाइकिल पर भाग गए। इसकी वीडियो फुटेज पुलिस को मिल गई है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर -19, 26 और सेक्टर-14 थाने की टीमें भी माैके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। बदमाशों काे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी है। स्नैचिंग के बाद महिला अरुणा ने बताया कि घर से बाहर निकलने में डर लगता है। पुलिस गश्त न होने के कारण इस तरह स्नैचर लोगों को निशाना बना रहे हैं। उनके पति राकेश ठाकुर ने पुलिस से मांग की है कि दोनों बदमाशों को जल्द पकड़ा जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 20:27 IST
पंचकूला में पार्क में सैर करने गई महिला से चेन छीनकर भागे दो बदमाश #SubahSamachar