VIDEO : गाजियाबाद में रियाल दिखाकर रुपये ऐंठने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में विदेशी मुद्रा रियाल दिखाकर दो लोगों से 4.70 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र के गली नंबर दो निवासी मोहम्मद कलम और सीमापुरी थानाक्षेत्र के गली नंबर 201 के इमरान उर्फ अबुल हसन हैं। दोनों ने अपनी महिला सदस्या के साथ मिलकर शालीमार गार्डन क्षेत्र निवासी लकड़ी कारोबारी से 2.50 लाख रुपये और रामपुर के ट्रांसपोर्टर से 2.24 लाख रुपये हड़पे थे। इसके अलावा एक महिला को बातों के जाल में फंसाकर उसके जेवरात लेकर फरार हो गए थे। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। वहीं महिला आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:33 IST
गाजियाबाद में रियाल दिखाकर रुपये ऐंठने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार #SubahSamachar