VIDEO: एसएन में लग रही दो लिफ्ट, मरीजों को हाेगी सुविधा
आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में ओपीडी और रेडियो डायग्नोस्टिक विभाग में लिफ्ट लगाने का कार्य चल रहा है। दो महीने ये लिफ्ट लग जाएंगी। इनमें लिफ्ट नहीं होने से मरीजों को दूसरी मंजिल पर जाने के लिए सीढि़यों का सहारा लेना पड़ता था। इससे उनको परेशानी होती है। बुजुर्ग और दिव्यांग मरीजों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में लिफ्ट लगने से मरीजों को सुविधा मिलेगी। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि लिफ्ट लगाने का कार्य चल रहा है। दो महीने में ये पूरा हो जाएगा। इससे जांच और इलाज के लिए दूसरी मंजिल पर जाने वाले मरीजों को सुविधा हो जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 10:20 IST
VIDEO: एसएन में लग रही दो लिफ्ट, मरीजों को हाेगी सुविधा #SubahSamachar
