फगवाड़ा से वृंदावन और अयोध्या जी के लिए दो फ्री बसें रवाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कैंथ की पत्नी अनीता सोमप्रकाश द्वारा दो बसों द्वारा श्रद्धालुओं को वृंदावन और अयोध्या जी की फ्री यात्रा के लिए भेजा गया। स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर में अनीता सोमप्रकाश द्वारा चलाई जा रही जनता की रसोई से बसों को रवाना करने से पूर्व विधिवत मंत्रोच्चारण कर पूजा-अर्चना की गई तथा नारियल फोड़ कर बसों को रवाना किया गया। इस अवसर पर अनीता सोमप्रकाश ने बताया कि इससे पहले भी वह फगवाड़ा से श्रद्धालुओं को वृंदावन और अयोध्या जी यात्रा करवा चुकी हैं तथा जो लोग इस बार यात्रा पर नहीं जा पाए, उन्हें अगली बार मौका जरूर मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 09:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा से वृंदावन और अयोध्या जी के लिए दो फ्री बसें रवाना #SubahSamachar