पूजा के नाम पर गहने लेकर भाग रहे थे फर्जी बाबा, घरवालों ने पकड़ा, VIDEO

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओड़वार बस्ती में संतान प्राप्ति के लिए पूजा कराने के बहाने डेढ़ लाख के आभूषण की ठगी का मामला सामने आया है। शक होने पर पीड़ित परिवार ने जब दोनों बाबा के जेब की तलाशी ली तो उनके पास घर की महिलाओं के गहने बरामद हुए। इसके बाद पीड़ित ने दोनों बाबाओं को पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस फर्जी बाबा से पूछताछ करने में जुट गई है। दोनों बाबा पीड़ित के घर चार दिनों से पूजा-पाठ करा रहे थे। पीड़ित ने बताया कि बाद में पता चला दोनों मुस्लिम हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पूजा के नाम पर गहने लेकर भाग रहे थे फर्जी बाबा, घरवालों ने पकड़ा, VIDEO #SubahSamachar