गाजियाबाद: दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी कार्यशाला का हुआ समापन

मुरादनगर में आईटीएस फिजियोथेरेपी कॉलेज में चल रही दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। कार्यशाला का संचालन इटेलियन काइनेसियोलॉजी एसोसिएशन इटली के अध्यक्ष विशेषज्ञ प्रोफेसर रोसारियो बेलिया द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को टेपिंग की नव विकसित तकनीेकों से प्रशिक्षित किया। खेल फिजियोथेरेपी में टेपिंग की उन्नत तकनीकों, उनके वैज्ञानिक आधार व उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी। टेपिंग तकनीक शरीर की मांसपेशियों और जोड़ों को सहारा देने की एक विशेष विधि है, जिससे उनकी स्वाभाविक गति बनी रहती है। यह तकनीक खेल के दौरान चोट से बचाव, दर्द में कमी और शरीर के संतुलन को बेहतर बनाने में सहायक होती है। खेल प्रबंधन में इसका उपयोग खिलाडियों के शीघ्र उपचार और सुरक्षित रूप से खेल में वापसी के लिए किया जाता है। प्रधानाचार्य डॉ.एम थंगराज व निदेशक सुरेन्द्र सूद ने संस्थानों की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। चेयरमैन डॉ.आरपी चड्ढा व वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा द्वारा प्रोफेसर रोसारियो बेलिया का स्वागत किया गया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र शेहरावत आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गाजियाबाद: दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय फिजियोथेरेपी कार्यशाला का हुआ समापन #SubahSamachar