चरखी दादरी: रुपये लेकर टिकट न देने वाले दो परिचालक पकड़े, उड़नदस्ता टीम ने की कार्रवाई
रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों और विभाग को चूना लगा रहे परिचालकों पर लगाम लगाने के लिए महाप्रबंधक उड़नदस्ता ने अंतर राज्य मार्गों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान टीम ने दो परिचालकों के पास टिकटों से अतिरिक्त राशि पाई। उड़नदस्ता टीम ने परिचालकों पर नियमों के अनुसार गबन का केस बनाकर, रिपोर्ट मुख्यालय व संबंधित डिपो महाप्रबंधकों के पास भेज दी गई है, ताकि उच्च अधिकारी उचित कार्रवाई अमल में ला सकें। बस यात्रियों से पैसे वसूल कर टिकट नहीं देने वाले रोडवेज परिवहन विभाग के परिचालकों पर अंकुश लगाने के लिए महाप्रबंधक नवीन शर्मा के दिशा निर्देश पर उड़नदस्ता टीम ने अंतर राज्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने राजस्थान के अचरोल गांव के पास नारनौल डिपो की बस की चेकिंग की गई, चेकिंग के समय बस परिचालक के पास टिकटों के अलावा 510 रुपये की अतिरिक्त राशि पाई गई। वहीं एक अन्य भिवानी डिपो के परिचालक के पास 30 रुपये अलग से मिले है। महाप्रबंधक उड़न दस्ता टीम ने दोनों परिचालकों पर गबन का केस बनाया गया हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:40 IST
चरखी दादरी: रुपये लेकर टिकट न देने वाले दो परिचालक पकड़े, उड़नदस्ता टीम ने की कार्रवाई #SubahSamachar
