यमुनानगर: सास की हत्या करने वाली महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार
उप पुलिस अधीक्षक, रादौर आशीष चौधरी ने बताया कि दिनांक 19.07.2025 को थाना छप्पर के गांव हरगढ़ में एक बुर्जुग महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के संबंध में परिवाद की जांच अपराध शाखा-1 यमुनानगर द्वारा अमल में लाई जा रही थी, जांच के बाद हत्या का मामला पाया जाने पर मुकदमा न० 6 दिनांक 06.01.2026 थाना छप्पर में दर्ज करके अनुसंधान अपराध शाखा-1 यमुनानगर द्वारा अमल में लाया जा रही है। जिसमें प्रभावी कार्यवाही करते हुये प्रभारी अपराध शाखा-1 यमुनानगर, राज कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम जिसमें उप निरीक्षक कपिल कुमार, मुख्य सिपाही कुलदीप, बृजपाल व जगीर सिंह की टीम ने कल दिनांक 09.01.2026 को इस हत्या की वारदात के मुख्य आरोपी राजेश कुमार पुत्र मांगे राम वासी गांव मामली कला को गांव तिम्हों के पास से काबू किया है। जिसने पूछताछ पर बताया कि उसने यह वारदात अपनी प्रेमिका शिवानी के साथ मिलकर की है, शिवानी आरोपी के ही गांव की रहने वाली है और शिवानी की करीब दो वर्ष पहले जितेन्द्र वासी गांव हरगढ़ से शादी हो गई थी। आज आरोपी राजेश कुमार की निशानदेही पर वारदात में शामिल आरोपियों शिवानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने बतलाया है कि आज आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है एवं आरोपियों से गहनता से पूछताछ करके इस वारदात के हर पहलू से तफ्तीश की जा रही है और आरोपियों से हत्या में प्रयोग किये गये हथियारों/साधनों की बरामदगी की जायेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:14 IST
यमुनानगर: सास की हत्या करने वाली महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार #SubahSamachar
