बिहार की हर विधानसभा से काटे गए बीस हजार वोट : प्रदीप नरवाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सहप्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहा कि बिहार की हर विधानसभा में 20-20 हजार वोट काटे गए। चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से बिहार में वोट चोरी की गई। वोट चोरी को रोकने के लिए पार्टी रणनीति तैयार कर रही है। मुरादाबाद पहुंचे प्रदीप नरवाल ने ट्रांसपोर्ट नगर में एसआईआर को लेकर मंडलीय समीक्षा की। उन्होंने बंद कमरे में रामपुर, बिजनौर, संभल, अमरोहा व मुरादाबाद के जिला, शहर अध्यक्षों और कोऑर्डिनेटरों से अलग-अलग बातचीत की। पदाधिकारियों से बीएलए नियुक्तियों की सूचियां ली। पार्टी नेताओं ने प्रशासन की जारी सूचियों में तमाम कमियों की जानकारी राष्ट्रीय सचिव को दी। आरोप लगाया कि एक ही घर के नाम अलग-अलग बूथों में होने से बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ निर्धारण व मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराएं। साथ ही वोट की चोरी को सफल न होने देने का आह्वान किया। बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर, महानगर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता, अमीरुल हसन जाफरी, असलम खुर्शीद, देशराज शर्मा, अजय सारस्वत सोनी, रिजवान कुरैशी, सुधीर पाठक, विजयराज सैनी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बिहार की हर विधानसभा से काटे गए बीस हजार वोट : प्रदीप नरवाल #SubahSamachar