Haldwani: फाइनेंस कंपनियों की मनमानी के खिलाफ आरटीओ का बड़ा एक्शन, 100 से ज्यादा वाहन बरामद

पहले लोन पर गाड़ी बेचते हैं और जब एक या दो किश्त की देरी हो जाती है तो वाहन खींच ले जाते हैं। ऐसे तमाम मामले आए दिन सामने आते हैं। एक मामला कुछ दिन पहले कमिश्नर के सामने पहुंचा। शिकायतों के बाद कमिश्नर के निर्देश पर शनिवार को आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा, आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह ने एक साथ मोटाहल्दू के एक निजी यार्ड पर छापा मारा। यहां 100 वाहन मिले जिनकी डिटेल किसी के पास नहीं थी। ऐसे में यार्ड के जमीन स्वामी और फाइनेंस कंपनियों से मंगलवार तक आरटीओ ने जवाब मांगा है। कमिश्नर कार्यालय में बीते दिनों बागेश्वर के युवक ने शिकायत की थी कि उसकी टैक्सी कार फाइनेंस कंपनी वाले खींच ले गए। उसकी केवल दो किश्त ही बची थीं। कंपनी ने कई हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया। कमिश्नर ने शुक्रवार तक मामले के निस्तारण का आदेश फाइनेंस कंपनी को दिया था लेकिन कंपनी ने रुचि नहीं ली। ऐसे में शनिवार को आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा, आरटीओ डॉ. गुरदेव सिंह, पुलिस व परिवहन विभाग के कर्मियों को लेकर बरेली रोड के मोटाहल्दू स्थित एक यार्ड में पहुंचे। यहां सौ से ज्यादा वाहन खड़े थे। इसमें डंपर, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, प्राइवेट कार, बाइक शामिल थे। यार्ड एक स्थानीय व्यक्ति का है और उसने इसे कंपनियों को दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 09:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Haldwani: फाइनेंस कंपनियों की मनमानी के खिलाफ आरटीओ का बड़ा एक्शन, 100 से ज्यादा वाहन बरामद #SubahSamachar