अच्छी खबर... नए साल पर परिवहन निगम ने दी बड़ी राहत, अब श्रीनगर से सीधे दिल्ली के लिए मिलेगी बस

नए साल के मौके पर श्रीनगर और आसपास के निवासियों को परिवहन निगम ने बड़ी राहत दी है। जनता की लंबी मांग को देखते हुए बृहस्पतिवार (1 जनवरी) से श्रीनगर डिपो ने श्रीनगर-दिल्ली सीधी रात्रि बस सेवा की शुरुआत कर दी है। इस सेवा के शुरू होने से अब यात्रियों को दिल्ली के सफर में काफी आसानी होगी।श्रीनगर डिपो के प्रभारी अशोक काला ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता काफी समय से एक ऐसी बस सेवा की मांग कर रही थी जो सीधे श्रीनगर से बनकर दिल्ली के लिए चले। प्रस्थान (श्रीनगर से)- यह बस रोजाना शाम को रवाना होगी। पहले दिन (गुरुवार) इसे शाम 4:30 बजे रवाना किया गया, हालांकि इसका नियमित समय शाम 4:00 बजे के आसपास रहेगा। रूट- यह बस ऋषिकेश में 15 से 20 मिनट के होल्ट के बाद हरिद्वार बस अड्डे के अंदर से होते हुए दिल्ली जाएगी। दिल्ली आगमन- बस के सुबह 3:00 से 4:00 बजे के बीच दिल्ली पहुंचने की संभावना है। वापसी (दिल्ली से)- दिल्ली से यह बस अगली सुबह 7:00 बजे श्रीनगर के लिए वापस चलेगी। श्रीनगर आगमन- यह बस दोपहर 2:00 से 2:30 बजे तक वापस श्रीनगर पहुंच जाएगी और फिर शाम को दोबारा दिल्ली के लिए तैयार होगी। डिपो प्रभारी ने बताया कि सेवा के पहले दिन प्रचार-प्रसार कम होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी कम थी, जिसके चलते पहले दिन बस में 10 सवारियां दिल्ली के लिए रवाना हुईं। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस बस के लिए टिकट व्यवस्था ऑफलाइन है, लेकिन कुछ समय बाद इसे ऑनलाइन भी कर दिया जाएगा, जिससे यात्री घर बैठे सीट बुक कर सकेंगे। समाजसेवी अनिल स्वामी ने इस सेवा के शुरू होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हम लोग लंबे समय से इस बस सेवा के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार रोडवेज के अधिकारियों से व्यक्तिगत तौर पर बात की गई थी कि श्रीनगर को इस रूट की सख्त जरूरत है। अधिकारियों ने भी अपनी सहमति जताई थी, जिसका परिणाम आज सबके सामने है। उन्होंने बस सेवा शुरू होने पर समस्त जनता को बधाई दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अच्छी खबर नए साल पर परिवहन निगम ने दी बड़ी राहत, अब श्रीनगर से सीधे दिल्ली के लिए मिलेगी बस #SubahSamachar