VIDEO: एसएन मेडिकल से राजा मंडी तक जाम ही जाम...मेट्रो बैरीकेडिंग से सिकुड़ गई सड़क, लोग बेहाल
आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी से राजा मंडी चौराहे तक जाम लगा हुआ है। यहां पर मेट्रो का का भी कार्य संचालित हो रहा है। जाम में फंसने से लोग परेशान हो रहे हैं। मेट्रो की बैरीकेडिंग लगने से यहां रास्ता सकरा हो गया है, जिससे वाहनों के आवागमन में भी दिक्कत हो रही है । इससे जाम की स्थिति बन रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 14:18 IST
VIDEO: एसएन मेडिकल से राजा मंडी तक जाम ही जाममेट्रो बैरीकेडिंग से सिकुड़ गई सड़क, लोग बेहाल #SubahSamachar
