अमर उजाला संवाद... सार्वजनिक परिवहन नहीं होने के कारण लोग नहीं आ पाते हैं बाजार, व्यापारियों ने बताई समस्याएं
ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर बाजार आने-जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण आसपास क्षेत्र के लोग खरीदारी नहीं करने पहुंच पाते हैं। जिस कारण व्यापारियों का कारोबार लगातार कम होता जा रहा है। यह कहना है बिलासपुर नगर पंचायत के व्यापारियों का। व्यापारियों का आरोप है कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से सार्वजनिक परिवहन चलाए जाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर में बुधवार को आयोजित अमर उजाला संवाद में व्यापारियों ने समस्याएं बताईं। व्यापारियों का आरोप है कि बाजार क्षेत्र में किस भी स्थान पर पार्किंग की निर्धारित व्यवस्था नहीं की गई है। जिस कारण जो भी लोग बाहर से खरीदारी करने के लिए निजी वाहनों से आते हैं या किसी दुकानदार का माल उतरने आता है। तो जहां पर भी सड़क किनारे जगह मिलती है। वहां पर ही वाहन खड़ा करना मजबूरी होता है। जिसके चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। जिस कारण कई बार इमरजेंसी में फंस अगर फंस जाते हैं तो लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार पुलिस के अधिकारियों से भी मांग की गई है कि चौक-चौराहे पर तैनाती की मांग की गई। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से कई बार स्थानीय प्रशासन से मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के मांग की जा चुकी है। पहले कई जगह पर लगे हुए भी थे, लेकिन अब वो सभी टूटे होने के कारण काम नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते अगर कोई भी आपराधिक घटना कर निकल जाए तो उसे पहचाना भी नहीं जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:15 IST
अमर उजाला संवाद सार्वजनिक परिवहन नहीं होने के कारण लोग नहीं आ पाते हैं बाजार, व्यापारियों ने बताई समस्याएं #SubahSamachar