Video: ऊना में मूसलाधार बारिश का कहर, जगह-जगह जलभराव
शुक्रवार देर रात हुई बारिश से ऊना में हालत खराब हो गए हैं। शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। इस दौरान डीएफओ रेजिडेंस में भी पानी घुस गया। इसके अलावा चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे में भी जगह-जगह जलभराव हुआ है। ऐसे में वाहन चालकों में स्थानीय दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि सड़कों पर दो से तीन फीट पानी जमा हो गया। नजदीक पतंजलि स्टोर के पीछे की दीवार के घरों में 10 फीट पानी जमा हुआ है। जान बचाने के लिए लोग छतों पर चढ़ गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 10:25 IST
Video: ऊना में मूसलाधार बारिश का कहर, जगह-जगह जलभराव #SubahSamachar