टमाटर और लाल, बिक रहा 50 रुपये किलो, हरी सब्जियों के भाव नरम
भीतरगांव इलाके में आपूर्ति में कमी होने से टमाटर का भाव एक बार फिर 50 रुपये किलो पहुंच गया है। हालांकि, जनवरी के अंत या फरवरी में स्थानीय फसल आने के बाद भाव कम होने का अनुमान है। वहीं, हरी सब्जियों के दाम में कमी आई है। हरी मटर का भाव 25-30 रुपये किलो और गोभी-बंधा पांच-पांच रुपये प्रति पीस बिक रहा है। गाजर, शिमला मिर्च के भाव भी कम हुए हैं। नया आलू फुटकर में 12 रुपये किलो में बिक रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:14 IST
टमाटर और लाल, बिक रहा 50 रुपये किलो, हरी सब्जियों के भाव नरम #SubahSamachar
