लखीमपुर खीरी में पकड़ा गया बाघिन का दूसरा शावक, वन विभाग ने लगाया था पिंजड़ा

लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों इमलिया में पकड़ी गई बाघिन के दूसरे शावक को भी पकड़ लिया गया। इससे पहले एक शावक के साथ पकड़ी गई बाघिन को सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ा गया है। उसके दूसरे शावक की तलाश की जा रही थी। सिकंदराबाद इलाके में वन रेंज मैगलगंज की बेलहरी बीट के बैबहा गांव में शावक की चहलकदमी को लेकर वन विभाग ने बुधवार को पिंजरा लगाया था। इसी पिंजरे में इमलिया वाली बाघिन का दूसरा शावक कैद हो गया। वन विभाग की टीम के मुताबिक जांच के बाद इसे जंगल में छोड़ा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 12:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखीमपुर खीरी में पकड़ा गया बाघिन का दूसरा शावक, वन विभाग ने लगाया था पिंजड़ा #SubahSamachar