फगवाड़ा में घर के बाहर खड़ी तीन कारें जलीं

फगवाड़ा के सुखचैनआणा क्षेत्र में रहस्यमयी परिस्थितियों में घर के बाहर खड़ी तीन कारों में आग लग गई जिससे तीनों कारें जल कर क्षतिग्रस्त हो गईं। ये आग कैसे लगी या किसने लगाई, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। कुलदीप सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह, निवासी खंडेधार इन्कलेव, फगवाड़ा ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार सुबह लगभग 2:30 बजे उसे अपने घर के बाहर धमाका सुनाई दिया । जब उसने उठ कर देखा तो पाया कि उसकी तीनों कारें जल रही थीं। उसने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया, जिन्होंने आ कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मेरी तीनों कारें पूरी तरह से जल कर क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं। कुलदीप ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 04:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा में घर के बाहर खड़ी तीन कारें जलीं #SubahSamachar