VIDEO: क्रिकेट खेलने के विवाद में तीन भाइयों की पिटाई, एक की हालत गंभीर

जलेसर। कस्बे के जेपीएस स्कूल के सामने मैदान में शुक्रवार की सुबह क्रिकेट खेलने के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के लड़कों ने दूसरे पक्ष के तीन सगे भाइयों की पिटाई कर दी। कस्बे के मोहल्ला गढ़ीमान खां निवासी अक्षय कुमार ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपने भाई धर्मेंद्र और ओमप्रकाश के साथ जेपीएस स्कूल के सामने क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे मोहल्ला घोसियान निवासी अब्दुल्ला, डब्बू, मुन्ना एवं अन्य युवक उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई करने लगे। सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों भाइयों को सीएचसी पहुंचाकर इलाज कराया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 14:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: क्रिकेट खेलने के विवाद में तीन भाइयों की पिटाई, एक की हालत गंभीर #SubahSamachar